
दो मित्र बातें कर रहे थे।
"बताओ मेरे थैले में क्या है? यदि

"सच!" दूसरा उत्साहित होकर बोला,"पर कुछ अता-पता तो बताओ।"
" यह चीज ऊपर से सफ़ेद है और भीतर से पीली-पीली है। यह बाज़ार में आसानी से मिल जाती है...."
"अच्छा समझ गया, मूली के भीतर नीबू ठूंस रखे हैं!"
आप अपने धांसू चुटकुले भेजिए
Cartoon © T.C. Chander 2010, New Delhi, India

हा हा
जवाब देंहटाएंबढिया!!
जवाब देंहटाएं