बारात
ज़ालिम सिंह ने तेज गाड़ी चलाते हुए २० लोगों को कुचल डाला। बाद में उसे पकड़ लिया गया। इस अपराध में उस पर पुलिस ने मुकदमा कर दिया।
अदालत में वह अपनी सफाई में बोला- हुज़ूर, मैं गाड़ी चला रहा था पर जब मैंने ब्रेक लगाये तो पता चला कि ब्रेक फेल हो गए हैं। फिर सामने देखा तो एक तरफ दो आदमी जा रहे थे दूसरी तरफ एक बारात जा रही थी। अब आप ही बताइए साहब कि मैं गाड़ी किधर मोड़ता?
जज- उस तरफ मोड़ते जिधर दो आदमी जा रहे थे, इससे कम लोग कुचलते।
ज़ालिम सिंह- सही कहा आपने, मैंने भी यही सोचा था और गाड़ी उधर ही मोड़ दी।
जज- बेवकूफ़ मत बनाओ। फ़िर २० लोग कैसे मर गये?
ज़ालिम सिंह- बताता हूं सरकार, अपनी ओर गाड़ी आते देख वे दोनों बदमाश बारात में घुस गये...और...
• चित्र: चन्दर
ज़ालिम सिंह ने तेज गाड़ी चलाते हुए २० लोगों को कुचल डाला। बाद में उसे पकड़ लिया गया। इस अपराध में उस पर पुलिस ने मुकदमा कर दिया।
अदालत में वह अपनी सफाई में बोला- हुज़ूर, मैं गाड़ी चला रहा था पर जब मैंने ब्रेक लगाये तो पता चला कि ब्रेक फेल हो गए हैं। फिर सामने देखा तो एक तरफ दो आदमी जा रहे थे दूसरी तरफ एक बारात जा रही थी। अब आप ही बताइए साहब कि मैं गाड़ी किधर मोड़ता?
जज- उस तरफ मोड़ते जिधर दो आदमी जा रहे थे, इससे कम लोग कुचलते।
ज़ालिम सिंह- सही कहा आपने, मैंने भी यही सोचा था और गाड़ी उधर ही मोड़ दी।
जज- बेवकूफ़ मत बनाओ। फ़िर २० लोग कैसे मर गये?
ज़ालिम सिंह- बताता हूं सरकार, अपनी ओर गाड़ी आते देख वे दोनों बदमाश बारात में घुस गये...और...
• चित्र: चन्दर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें