
आसपास
लल्लू- गूगल कौर !
कल्लू- अरे, यह कैसा नाम है ?
लल्लू- एक सवाल करो तो हज़ार जवाब देती है !
कल्लू - बेटे का नाम ?
लल्लू- फेसबुक सिंह !
कल्लू- ऐसा नाम क्यों रखा ?
लल्लू- कुछ कहो तो उसे पूरी सोसाइटी में फैला देता है !
कल्लू- और बेटी का नाम ?
लल्लू- ट्विटर कौर, तुम पूछो उससे पहले ही बता देता हूँ, सारा दिन चहकती रहती है और पूरा मोहल्ला उसे फालो करता है!
• विनय कुल
चित्र- चन्दर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें