टूनजोकआपका स्वागत करता है। कृपया फ़ूलों की माला, तिलक-टीके का इंतज़ार न करें क्यों कि यहां आपका स्वागत धांसू चुटकुलों-लतीफ़ों,मज़ेदार सटीक कार्टूनोंऔर अन्य रोचक सामग्रीसे ही होगा। इससे आपके मुख परमुस्कानबनी रहेगी, यही हम चाहते भी हैं। आपको स्थायी आमंत्रण, जब आपका मन चाहे आ जाइए और पाइए मुफ़्त मुस्कान!
मुस्कान बांटू ब्लॉग-टूनजोकमें आप भी अपने मज़ेदार चुट्कुले, हास्य प्रसंग, रोचक विवरण और कार्टून भेजिए। मुस्कराइए, मुस्कान बांटिए, परलोक सुधारिए!सम्पर्क: कार्टूनिस्ट चन्दर
एक शॉपिंग माल में मुन्नू अपनी मां से बिछड़ गया। वह जोर-जोर से "रजनी-रजनी" चिल्लाने लगा। आखिर उसकी मां तक उसकी पुकार पहुंच गयी। खोए बच्चे को पाकर वह बहुत खुश हुई
मुन्नू को चूमते हुए वह बोली- बेटे, अपनी मम्मी का नाम लेकर नहीं बुलाते। मम्मी को मम्मी ही कहना चाहिए।
मुन्नू बोला- मैं जानता हूं मम्मी। पर यहां तो कदम-कदम पर कई मम्मियां हैं! चित्र: चन्दर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें